अब नई यूनिफार्म में दिखेंगी Air India के महिला कर्मचारी, मनीष मल्होत्रा करेंगे डिजाइन

Air India staff new look- एयर इंडिया कंपनी टाटा के पास वापस आते ही बदलाव के दौर से गुजरी है। पिछले दिनों खबर आई थी एयर होस्टेस लेकर एयर इंडिया के सभी कर्मचारी अब नई यूनिफार्म में नजर आएंगे। अभी तक एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी पहनी नजर आती हैं। लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन किया जा रहा है।

खास बात ये है कि इसके एयर इंडिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है। दरअसल, इस साल के नवंबर तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म मिल जाएगी। अटेंडेंट्स साड़ी में नही आएंगी। बल्कि उनके लिए नया लुक तैयार किया गया हैं ।

Read also –तटरक्षक बल ने मंगलुरु तट के पास फंसी नौका पर सवार 10 मछुआरों को बचाया

आपको बता दे कि मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे. इन कर्मचारियों में केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और सिक्योरिटी स्टाफ शामिल हैं। नवंबर के बाद एयर इंडिया के सभी स्टाफ अलग लुक में नजर आने वाले हैं। ग्लोबल मार्केट में अपनी हाईटेक छवि बनाने के लिए एयर इंडिया में ये बदवाल किए जा रहे हैं

मनीष मल्होत्रा से करार पर एयर इंडिया का बयान एयर इंडिया के CEO और एमडी कैंपबेल विल्सन ने मनीष मल्होत्रा से करार पर कहा, ‘दुनिया में एयर इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी मनीष मल्होत्रा के साथ समझौता करके बेहद खुश है।हम अपने ब्रांड, हमारी विरासत और हमारी संस्कृति के तत्वों को एयरलाइन पर्यावरण की अनूठी आवश्यकताओं के साथ संयोजित करने के लिए मनीष और उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे हमें उम्मीद है कि हमें एक नया और बेहतरीन लुक मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *