Gujarat में गरजे PM मोदी, बोले- “कांग्रेस के लिए ये चुनाव भगवान श्री राम के खिलाफ लड़ाई का चुनाव है”

PM MODI ON Congress

Gujarat: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। दो चरणों के मतदान भी हो चुके हैं, वहीं सियासी दलों के दिग्गज अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को गुजरात ( Gujarat ) के जूनागढ़ में चुनावी रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को लपेटे में लिया और कहा कि “कांग्रेस के लिए ये चुनाव भगवान श्री राम के खिलाफ लड़ाई का चुनाव है ।”

Read Also: BJP ने जारी की रायबरेली और कैसरगंज के प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट ?

Gujarat के जूनागढ़ में चुनावी रैली को संबोधित कर PM मोदी ने कहा कि “कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता क्यों ठुकराया था, ये अब साफ तौर पर सामने आ गया है। कांग्रेस और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि उनका मकसद भगवान राम को हराना है। कांग्रेस लोकतंत्र के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है, कांग्रेस के लिए ये चुनाव भगवान श्री राम के खिलाफ लड़ाई का चुनाव है। भगवान राम को हराकर ये किसे जिताना चाहते हैं?”

इसके साथ ही PM मोदी बोले कि “कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो ये देश के लिए, Gujarat के लिए खतरनाक हालात पैदा कर सकते हैं। ये तो कह देंगे कि कच्छ की क्या जरूरत है, वहां तो कोई रहता नहीं है, दे दो। ये उसका भी सौदा कर देंगे, उनको कोई परवाह ही नहीं है।”

Read Also: Manish Sisodia: राउज एवेन्यू कोर्ट से लगे झटके के बाद मनीष सिसोदिया ने किया दिल्ली HC का रुख !

वहीं उन्होंने कहा कि जूनागढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में आए मोदी जी के परिवारजनों का ये अभूतपूर्व समर्थन स्पष्ट बता रहा है कि गुजरात की जनता ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए देश में फिर कमल खिलाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *