क्रैश हुई एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार थे 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश और 1 कनाडाई नागरिक

Air India: There were 169 Indians, 53 British and 1 Canadian citizen on board the crashed Air India flight, Ahmedabad plane crash, air india, plane crash, gujarat, air india plane crash, british nationals, canadian national, portuguese nationals, plane crash in ahmedabad, plane crash today, plane crash today ahmedabad, plane crash india, ahmedabad air plane crash, plane crash news, ahmedabad air crash, ahmedabad news, India News in Hindi, Latest India News Updates- #ahemdabad, #LatestNews, #planecrash, #AirIndia, #gujarat, #plane, #canadian, #CanadianNational

Air India: अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या-171 में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। गुरुवार यानी की आज 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश हो गया।  Air India

Read Also: अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास हुए बड़े विमान हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि अहमदाबाद से दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर रवाना हुए बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान के अंदर 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली नागरिक थे।

Read Also: पंजाब के बठिंडा में एक लावारिस कार के अंदर मिला सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ कंचन कुमारी का शव

एयरलाइन ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा, हमने अधिक जानकारी के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया है। एअर इंडिया ने ये भी कहा कि वो घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *