(कुणाल शर्मा की रिपोर्ट): राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। और दिल्ली के कई इलाकों मे वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति देखने को मिल रही है और दिल्ली के कई इलाकों मे सुबह के वक़्त AQI 400 के करीब दर्ज किया गया।
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में देखने को मिली। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में धुंध देखी गई थी। दिल्ली मे मौजूदा समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 200 से अधिक दर्ज किया गया और साथ ही दिल्ली के अलग-अगल इलाकों की बात करे तों आनंद बिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह के वक़्त AQI 418 तक दर्ज किया गया और वहीं दिल्ली के तमाम इलाकों मे भी प्रदूषण की स्थिति ख़राब गुणवत्ता में दर्ज की गई साथ ही सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक लगातार दूसरे दिन भी आनंद बिहार राजधानी का सबसे प्रदूषित स्थान रहा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर क्वालिटी और खराब हो सकती है।
वहीं दूसरी और दिल्ली एनसीआर मे सुबह-सुबह कुछ इलाकों में बारिश हुई हालांकि यह बहुत देर तक नहीं हुई। साथ ही जानकारी के मुताबिक आज और कल बादल छाए रहेंगे। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इन दो दिनों में तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 21 सितंबर तक हवाओं की रफ्तार काफी कम रहेगी। ऐसे में मौसम में बदलाव अभी जारी रहेंगे। वही राजधानी में सीजन की पहली धुंध सोमवार से ही नजर आने लगी है।
Read also: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिस्र के रक्षा मंत्री जनरल मोहम्मद ज़की ने काहिरा में द्विपक्षीय वार्ता की
प्रदूषण भी पिछले तीन दिनों के मुकाबले अधिक बढ़ गया है। पीएम 2.5 की मात्रा भी अधिक है। वहीं आज और कल दो दिनों तक प्रदूषण खराब स्तर पर रहने की संभावनाएं हैं। आईआईटीएम पुणे के अनुसार, 18 सितंबर से ही सुबह व शाम के समय हवाएं कमजोर हो रही हैं। इसी वजह से प्रदूषण भी बढ़ गया है। सोमवार को राजधानी का एक्यूआई 119 था जो मंगलवार को बढ़कर 182 पहुंच गया।
बहरहाल एक बार फिर राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और आशंका यह भी जताई जा रही है प्रदूषण आगे आने वाले दिनों और भी बढ़ सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
