Gold seized from Chennai Airport: तमिलनाडु में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) चेन्नई ने 15 करोड़ रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया।सोने को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिए तस्करी कर लाया जा रहा था।सिंगापुर से चेन्नई की तीन अलग-अलग उड़ानों से पहुंची आठ महिलाओं समेत 25 यात्रियों के पास से सोना छिपा हुआ पाया गया।
Read also- झारखंड में दहाड़े CM योगी, बोले- माफियाओं और घुसपैठियों का इलाज केवल BJP के पास
सोने को कपड़ों और सामान के अंदर अलग-अलग तरीकों से छुपाया गया था और अवैध रूप से भारत में ले जाया जा रहा था।डीआरआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ कर रही है।अधिकारी तस्करी के सोने के सोर्स का पता लगाने और ऑपरेशन में शामिल नेटवर्क को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।