Airport Viral Video: कैब ड्राइवर और यात्री के बीच झगड़े की घटनाओं में अक्सर ड्राइवर को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। लेकिन इस बार इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में यात्री को गलत तरीके से बात करते हुए देखा गया है। मामला गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट का है, जहां एक कैब ड्राइवर बुकिंग पर एक यात्री को छोड़ने गया था। जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचा, यात्री ने उससे सामान उठाने के लिए कहा।
Read also-एक्शन मोड में गुजरात पुलिस, हिरासत में लिए गए 450 से ज्यादा अवैध अप्रवासी
ड्राइवर के कहा- यदि यात्री ने प्यार से बोला होता तो वह मदद कर देता, लेकिन यात्रियों ने बदतमीजी से बात की और यहां तक धमकी दी कि उसका लाइसेंस रद्द करवा देंगे। इस पर ड्राइवर भी नाराज हो गया और बहस शुरू हो गई। वैसे सामान उठाना कैब ड्राइवर की ड्यूटी का हिस्सा नहीं होता। हां, अगर कोई शालीनता से कहे तो ड्राइवर मदद कर सकता है, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है कि वह आपका सामान उठाएगा।
‘तेरा लाइसेंस रद्द करवा दूंगा’- वीडियो में ड्राइवर को कहते है कि ‘मैं तुम्हारा सामान उठाने नहीं आया हूं’, जिस पर यात्री जवाब देता है, ‘तेरा लाइसेंस रद्द करवा दूंगा।’ इसके बाद ड्राइवर कहता है, ‘करवा देना, मैं तुम्हारा सामान क्यों उठाऊं?’ वीडियो में आगे ड्राइवर यात्रियों के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहता है, ‘मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं।’
Read also-10 साल बाद शादी में शामिल होने भारत आया पाकिस्तानी जोड़ा, लेकिन अब…
महिला यात्री जवाब देती है, ‘हमने आपको नौकर कब कहा? आप बात करने का तरीका देखिए।’ इसके बाद ड्राइवर अपनी कार में बैठकर वीडियो रिकॉर्ड करता है और कहता है, ‘मैं हिंडन एयरपोर्ट पर पैसेंजर को छोड़ने आया था। मुझसे कहा गया कि सामान रखो, मैंने मना कर दिया और कहा कि खुद रख लो। इस पर वह लोग मुझसे बदतमीजी से बात करने लगे।’ ड्राइवर आगे कहता है कि जब उसने मना किया तो यात्री और ज्यादा उलझ गए और उसे लाइसेंस रद्द कराने की धमकी देने लगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
