The Archies: फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए हिंदी सिनेमा के सुपस्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने आज बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। हर तरफ नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ की चर्चा जोरों से चल रही है। मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर (एनएमएसीसी) में आयोजित द आर्चीज़ के प्रीमियर में मंगलवार को ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज लोग नजर आए।

Read also-हैदराबाद में कांग्रेस समर्थक: बहुत खुशी का दिन दिन है, हमारे रेंवत रेड्डी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं
बिग बी ने अगस्त्य नंदा को दीं बेस्ट विशेस- अगस्त्य अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे हैं। वो रिश्ते में राज कपूर के पडपोते भी हैं।द आर्चीज़ से अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की सबसे छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।द आर्चीज़ के फ़िल्म प्रीमियर में जया बच्चन व्हाइट ड्रेस में जबकि बाकी बच्चन परिवार मैचिंग ब्लैक ड्रेस में नज़र आया।अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा ने भी विशेष स्क्रीनिंग के लिए लाल गाउन चुना। ऐश्वर्या राय से लेकर अभिषेक बच्चन, उनकी बेटी आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन, निखिल नंदा और बच्चन-नंदा परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे के साथ पोज़ दिए।
द आर्चीज’ को मिल रहे अच्छे रिव्यू – आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स फिल्म में अगस्त्य नंदा को आर्ची एंड्रयूज, खुशी कपूर को बेट्टी कूपर और सुहाना खान को वेरोनिका लॉज के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में रेगी मेंटल के रूप में वेदांग रैना, जुगहेड जोन्स के रूप में मिहिर आहूजा, एथेल मुग्स के रूप में डॉट और दिल्टन डोइली के रूप में युवराज मेंडा भी हैं। यह 7 दिसंबर को रिलीज होगी.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

