Smell from Mouth and Nose- अगर आपके नाक और मुंह से आती है बदबू,हो जाए सावधान

Smell from nose and mouth , why smell from mouth , why smell from nose , why tour mouth smelly , what is the cause of musty smell in mouth , smell back from nose , health , health news , health tips

Smell from Mouth and Nose- हर व्यक्ति रोजाना कोलगेट करते करता हैं तो इससे मुंह साफ रहता हैं और मुंह में गंध और बदबू नही आती हैं लेकिन कभी – कभी ऐसा होता हैं कि मुंह साफ करने के बावजूद भी मुंह से बदबू आती हैं खासकर जब आप वायु को ऊपर की और खींचते हैं.ये बदबू तीखी होती हैं जब ऐसी समस्या होती हैं तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाता हैं और ये बात भी हैं ये बदबू आसानी से चली जाती हैं आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों आखिर क्यों मुंह या नाक से बदबू (Smell from Mouth and Nose)आने लगती है.

Read also- Atishi Attacks BJP – बीजेपी का AAP पर पलटवार,कहा-आतिशी ‘झूठ बोलने की मशीन’ हैं

क्यों आती है स्मेल- हमारे आसपास बहुत सारे सूक्ष्मजीव विचरण करते रहते हैं. इनमें से असंख्य जीवाणु हमारे मुंह में आते हैं. अधिकांश सूक्ष्मजीव को हमारे मुंह और नाक में बने सिस्टम जैसे का लार, एंजाइम आदि नष्ट कर देते हैं. इससे हम बीमारियों से बचे रहते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ बैक्टीरिया, फंगस आदि मुंह के अंदर चले ही जाते हैं और कई दिनों तक मुंह और नाक में अपना घर बना लेते हैं और इनमें से कुछ सूक्ष्मजीव मरने भी लगते हैं.मरने के बाद इससे बेहद ही दुर्गंध आने लगती हैं यह बहुत ही असहज स्थिति होती है. ये बैक्टीरिया या सूक्ष्मजीव आपके नाक, गला, टोंसिल और साइनस के अंदर भी घुस जाते हैं. अगर यह बहुत ज्यादा हो गए और दो-तीन रह गए तो इससे सर्दी-जुकाम होने लगती है.

Read also- Cancer In Youth: युवाओं में तेजी से बढ़ रही है ये बीमारी, जानिए बचाव

इलाज क्या है- आपको बता दे कि इसका इलाज बेहद ही आसान हैं लेकिन हम इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं.बता दे जब ऐसी समस्या होती हैं तो आप तुंरत नमक और गुनगुने पानी से गरारा करे दिन में दो-तीन बार करने से यह स्मेल खत्म हो जाएगा. लेकिन इसके बाद भी बदबू आ ही रहे है तो आप एंटीबायोटिक्स ले सकते हैं. हालांकि एंटीबायोटिक्स बिना डॉक्टरों की सलाह से नहीं लेनी चाहिए. इन सबके अलावा बदबू की स्थिति में मुंह और नाक को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है. इसके लिए आप स्टीम का इस्तेमाल करें. भाप लेने से मुंह और नाक का रास्ता साफ हो जाएगा और जो बैक्टीरिया कहीं दबे-पड़े होंगे, सब खत्म हो जाएंगे.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *