महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव जीतकर आए नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज विधायक पद की शपथ ग्रहण की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM अजित पवार ने भी राज्य विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली है। वहीं इसके दूसरी ओर डिप्टी CM बने अजित पवार को बेनामी संपत्ति मामले में भी क्लीन चिट मिल गई है। हालांकि इसके बाद विपक्ष BJP पर हमलावर हो गया है।
Read Also: महाकुंभ 2025: प्रयागराज में अभी से पहुंचने लगे साधु-संत, सवालाख रुद्राक्ष बाबा कर रहे लोगों का ध्यान आकर्षित
आपको बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा में सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने तीनों नेताओं को विधायक पद की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने शेष 285 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाने का काम किया।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने कहा, “शिवाजी महाराज की विचारधारा और आशीर्वाद के साथ विकास करना चाहता हूं। उनकी विचारधारा की मदद से हम राज्य को आगे ले जाएंगे।” वहीं अजित पवार को शनिवार के दिन 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में भी क्लीन चिट मिल गई है। पर्याप्त सबूतों के अभाव में उनको ये बड़ी राहत मिली है। न्यायाधिकरण ने आयकर विभाग को अब जब्त की गई संपत्ति अजित पवार को वापस करने का आदेश भी दिया है। वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर BJP पर निशाना साध रहा है। कि BJP की वॉशिंग मशीन में जो जाता है, उसके सारे दाग धुल जाते हैं।
Read Also: Adelaide Test Match: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन कराई भारतीय टीम की वापसी
गौरतलब है, अक्टूबर 2021 में आयकर विभाग ने अजित पवार के घर, दफ्तर और रिश्तेदारों के छापेमारी की थी। इस दौरान 1000 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति जब्त की थी। आयकर विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अजित पवार के साथ उनकी पत्नी, बच्चों, रिश्तेदारों और करीबियों की संपत्ति जब्त की थी।