उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण केंद्र(JPNIC) में श्रद्धांजलि की अनुमति नहीं मिलने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की BJP सरकार पर हमलावर हैं। अखिलेश यादव के आवास और JPNIC के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है ताकि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोका जा सके।
Read Also: पुणे में फिर सामने आया Hit and Run का मामला, आरोपी की जांच में जुटी पुलिस
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि हम हर बार भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं लेकिन पता नहीं इस बार क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक वहां जाने से रोक रही है और माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। ये टिन शेड क्यों लगाए गए हैं, इससे पता चलता है कि सरकार कुछ तो छिपा रही है।
सपा मुखिया ने कहा BJP ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया। जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है और साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।
समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे। हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है।
Read Also: Kumbh: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर, प्रशासन ने दिया ये बयान
आरोप प्रत्यारोप के बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में LDA सचिव ने एक पत्र जारी किया है। पत्र कहा गया है की JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है और बारिश के कारण वहां कई कीड़े होने की संभावना है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, इसीलिए सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter