आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा की एक चर्चित अभिनेत्री हैं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड को अनेक हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं। लेकिन हाल ही में मां बनने के बाद आलिया ने अपना पूरा समय अपनी बेटी ‘राहा’ को दिया है। उन्होंने कई दिनों से सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर भी नहीं डाली। वहीं अब जानकर उनके फैंस का इंतजार खत्म हुआ है, क्योकिं आलिया ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर हैप्पी एंट्री मारी है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बाथरूम से ली हुई सनशाइन वाली सेल्फी शेयर की है। इन तस्वीरों में आलिया के चेहरे की चमक ने उनके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं आलिया के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी मजेदार किया है। जिससे आलिया की ख़ुशी दोगुनी हो गयी।
View this post on Instagram
आलिया की इस पोस्ट ने उनके फैंस का संडे और भी खास बना दिया है। इन तस्वीरों में आलिया का सनकिस्ड लुक देखने को मिला, फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है, ‘रविवार की सुबह अच्छी लाइट ढूंढने के लिए होती है। मुझे मिल गई, इसलिए बिना किसी बात के मैंने फोटोशूट कर लिया।’ इस तस्वीर पर फैंस समेत सेलिब्रिटी भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब हमारी सुबह हो गई।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मां बनने के बाद आप और भी खूबसूरत हो गई हैं।’
Read also: एकदूजे के हुए एक्ट्रेस हंसिका और सोहेल, ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट में हुई शादी की रस्में
वहीं आलिया के इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने भी मज़ेदार कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है की ‘मुझे #ashwagandhabounce की महक क्यों आ रही है?’ जिसपर आलिया ने भी तुरंत रिप्लाई देते हुए लिखा, यू स्मेल इट राइट ब्यूटी।’ आपको बता दें कि ‘अश्वगंधा बाउंस’ दीपिका के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हिस्सा है, जिसे आलिया भट्ट भी इस्तेमाल करती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

