(अजय पाल) ‘No Non-Veg Day –उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आयी बता दे कि शनिवार 25 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक भी मीट दुकान नहीं खुलेगी।उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 नवंबर को राज्य में ‘NO Non Veg Day’ घोषित कर दिया है. साधु टीएल वासवानी की जयंती पर 25 नवंबर को राज्य में उत्तर प्रदेश अहिंसा दिवस मनाया जाएगा, जिसके चलते इस दिन मांस की बिक्री नहीं होगी. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी एक पत्र के जरिये सभी जिलों को इसकी सूचना भेज दी है, जिसमें आदेश का पालन हर हाल में कराने के लिए कहा गया हैमीट की दुकान बंद रहेगी – आपको बता दे कि प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी मंडल आयुक्तों, नगर आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधू टीएल वासवानी की जयन्ती पर प्रदेश में नो नॉन वेज डे रहेगा। इस दिन सभी मांस की दुकानें और स्लॉटर हाउस बंद रखे जायेंगे। शनिवार 25 नवंबर को टीएल वासवानी की जयंती है और इसी वजह से मांस की दुकानें और स्लॉटर हाउस बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
Read also-दिल्ली वालों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं, कई जगहों का AQI 400 पार बरते सावधानी
साधु टीएल वासवानी की जयंती- साधु थानवरदास लीलाराम वासवानी एक भारतीय शिक्षाविद् थे। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मीरा आंदोलन चलाया था।25 नवंबर को साधु वासवानी के जन्मदिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय मांस रहित दिवस’ के रूप में भी मान्यता दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
