खरगे बोले- फार्म हाउस में बैठकर सरकार चलाते हैं केसीआर, जनता को देते हैं दूर से दर्शन

(प्रदीप कुमार)-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज हैदराबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीआरएस सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर फार्म हाउस में बैठकर सरकार चलाते हैं। केसीआर प्रदेश की गरीब जनता और समस्या लेकर आने वाले लोगों से नहीं मिलते। केसीआर अमीरों, भू-माफियाओं, रेत माफियाओं और शराब माफियाओं को नजदीक से मिलते हैं, लेकिन जनता को दूर से दर्शन देते हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस और सोनिया गांधी ने तेलंगाना राज्य बनाया था। तेलंगाना बनने का फायदा जनता को नहीं मिला, इसका फायदा सिर्फ के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने उठाया। मुख्यमंत्री केसीआर ने तेलंगाना को लूटने का काम किया है। बीआरएस सरकार में लैंड, सैंड, माइन और वाइन माफिया तेलंगाना को लूट रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा आलोचना किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए खरगे ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबों के लिए बहुत काम किया, लेकिन फिर भी केसीआर उनकी बुराई करते हैं। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपना बलिदान दे दिया। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री केसीआर और भाजपा ने देश के लिए क्या किया है? कांग्रेस ने तेलंगाना में बांध, नहरें, फैक्ट्रियां और अस्पताल बनवाए। कांग्रेस द्वारा बनाई गई फैक्ट्रियों में हजारों लोग काम करते थे, जिन्हें पीएम मोदी एक-एक कर बंद कर रहे हैं और केसीआर बंद करने दे रहे हैं।

Read also-यूपी में कल बंद रहेंगी नॉन वेज की सभी दुकानें, योगी सरकार ने दिया आदेश

खरगे ने बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम के बीच सीक्रेट गठबंधन का पर्दाफाश करते हुए कहा कि यह तीनों पार्टियां अंदरखाने मिलकर कांग्रेस के खिलाफ एक टीम की तरह चुनाव लड़ रही हैं। इनके साथ ही ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग भी कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव जीत रही है। तेलंगाना की जनता ने केसीआर को वापिस उनके फार्म हाउस भेजने का मन बना लिया है। तीन दिसंबर के बाद केसीआर आराम से अपने आलीशान फार्म हाउस में विश्राम करेंगे।इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी को झूठा बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि वह काला धन लाकर सभी के खाते में 15 लाख रुपए देंगे, हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, किसानों की आय दोगुनी करेंगे। लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *