दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस बीच दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोल विभाग ने दवा दुकानदारों को एडवाइजरी जारी कर दुकानों में पर्याप्त मात्रा में कोरोना ब्लैक फंगस और बच्चों के लिए मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम की आशंका को देखते हुए पर्याप्त दवा रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे दवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी।
त्योहारों का महीना शुरू होने के साथ ही तीसरी लहर की आशंका भी बढ़ने लगी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है पिछले 4 दिनों से कोई मौत नहीं हुई और नए मामले भी काफी कम आ रहे हैं। इसके बावजूद संभावित तीसरी लहर की पूरी तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 37000 बैड तैयार किए जा रहे हैं जिसमें पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर की भी सुविधा होगी।
Read Also पेपर लीक मामला: सरकार कानून लाकर लीपापोती कर रही- रणदीप सिंह सुरजेवाला
दरअसल गृह मंत्रालय के एक्सपर्ट पैनल ने सितंबर अक्टूबर के बीच तीसरी लहर की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, वेंटीलेटर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन से लेकर एम्बुलेन्स तक कि तैयारी रखने की सलाह दी गई है। जिसके बाद राज्य सरकारें भी अलर्ट पर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
