कल बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, तेज बारिश को देखते हुए CM केजरीवाल ने लिया फैसला

(अजय पाल) -देश की राजधानी दिल्ली  में पिछले दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से एक ओर जहां लोगों के गर्मी से राहत मिली वहीं लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी  है. मौसम विभाग के अनुसार  बीते दो दिनों में हुई बारिश ने पिछले दो दशक के जुलाई महीने में हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर में लगभग हर जगह जलभराव की स्थिति पैदा देखने को मिली रही  है। ताजा हालात को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल यानी 10 जुलाई को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

Read also-काजोल ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, नेताओं को लेकर दिया था विवादित बयान

10 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल- सीएम अरविंद केजरीवाल  ने पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह फैसला लिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

 दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी – भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की स्थिति को देखते अगले पांच दिनों तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। फिलहाल एनसीआर में आसमान में काले बादल छाए  हुए है। बारिश के चलते दिल्ली का हाल बेहाल हो गया।राजधानी के कई इलाकों में बारिश के कारण सडके पानी में डूब गयी। बारिश के कारण मिंटो ब्रिज को फिलहाल बंद कर दिया गया है।मिटों ब्रिज के अलावा खान मार्केट, इंडिया गेट के पास भी सड़कें जलमग्न हो गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *