America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार 30 मई को कहा कि वो स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दर को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चार जून से प्रभावी होगा।
Read Also: दिल्ली में तपिश का कहर, न्यूनतम तापमान 34.8 डिग्री, रात में भी नहीं मिली राहत
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि चार जून से स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। हमारे स्टील और एल्युमीनियम उद्योग पहले की तरह वापस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारे इस्पात और एल्युमीनियम श्रमिकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी होगी।