आज अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, मुंशीगंज में आयुध कारखाने और अस्पताल परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Amethi News: Rahul Gandhi reached Amethi today, inspected the ordnance factory and hospital projects in Munshiganj, Rahul Gandhi reached Amethi, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi's Amethi visit, ordnance factory inspection hospital inauguration, Amethi big news, Rahul Gandhi's big news, Amethi news, Rahul Gandhi visited Sanjay Gandhi Hospital, Uttar Pradesh politics, politics news

Amethi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद बुधवार यानी की आज 30 अप्रैल को पहली बार उत्तर प्रदेश के अमेठी पहुंचे और मुंशीगंज में आयुध कारखाने का निरीक्षण किया।

Read Also: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़े पिछले कई रिकॉर्ड, 35 गेंदों में शतक लगाकर नया कीर्तिमान लिखा

राहुल गांधी ने 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। राहुल गांधी ने इसी परिसर में स्थित इंडो-एशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड की इकाई का भी निरीक्षण किया, जिसका उद्घाटन तीन मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

इन दोनों इकाइयों में राइफल का विनिर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है। कांग्रेस नेता ने इन दोनों कारखानों में करीब एक घंटा बिताया और राइफलों का परीक्षण किया। साथ ही उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया को समझने के लिए अधिकारियों से बातचीत भी की। इसके बाद, वो संजय गांधी अस्पताल गए जहां उन्होंने लगभग 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक नयी हृदय इकाई का उद्घाटन किया। राहुल गांधी को इस सुविधा और अस्पताल के कामकाज के बारे में प्रशासक मनोज मट्टू द्वारा जानकारी दी गई।

कांग्रेस नेता ने अस्पताल द्वारा संचालित एक नयी एम्बुलेंस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। यात्रा के दौरान, गांधी ने इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रगति की समीक्षा की। इस परियोजना से राहुल गांधी निजी तौर पर जुड़े हुए हैं और इसे अपने सपने की परियोजना मानते हैं। उन्होंने यहां विद्यार्थियों और शिक्षकों से बातचीत की और संस्थान की गतिविधियों का जायजा लिया। संजय गांधी अस्पताल और इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दोनों का प्रबंधन नयी दिल्ली स्थित संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसकी अध्यक्ष कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी हैं और राहुल गांधी इसके ट्रस्टी हैं। राहुल गांधी ने अपना राजनीतिक सफर अमेठी के सांसद के रूप में शुरू किया और 2019 तक इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

Read Also: मदर डेयरी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर तक का किया इजाफा, उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं में गुस्सा

साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्मृति ईरानी से वो चुनाव हार गए थे। साल 2024 में उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ा और वहां से जीत हासिल की। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा राहुल गांधी की इस यात्रा में उनके साथ थे। हालांकि, राहुल गांधी की यह यात्रा विवाद से परे नहीं रही। उनके आगमन से पूर्व गांधी के खिलाफ यहां पोस्टर लगाए गए थे जिसमें “आतंक का साथी राहुल गांधी” लिखा गया था। वहीं, संजय गांधी अस्पताल के गेस्ट हाउस गेट के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाया और “राहुल गांधी अमेठी छोड़ो” के नारे लगाए। इस पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेठी यात्रा पूरी कर कश्मीर घाटी के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने कानपुर जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *