राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज छत्तीसगढ़ दौरा,रायपुर में बनाया गया VVIP कॉरिडोर

(अजय पाल)President Draupadi Murmu Visit Raipur: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जा रही हैं. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है.रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया गया है.रायपुर पुलिस ने कई चौक चौराहे में आम नागरिकों के आने-जानें पर कुछ समय के लिए ब्लॉक किया गया है.इसके अलावा रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने अव्यवस्था से बचने के लिए आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक रूट भी जारी किया है।

Read also-दिल्ली-NCR में होगी बारिश या गर्मी-उमस से बढ़ेगी परेशानी,सामने आया IMD का ताजा अपडेट

गुरुवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाली हैं.इसके बाद उनके सभी कार्यक्रमों में जानें वाले सभी रास्तों में आम नागरिकों के आने-जानें को रोका जाएगा.सड़कों को VVIP कॉरिडोर बनाया गया है.इसलिए जब राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उससे 10 मिनट पहले सड़क के दोनों तरफ से ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा. इसके लिए सड़क किनारे बड़ी संख्या में पुलिस जवान और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जा रही है।

जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी. उनका यह कार्यक्रम रायपुर के राजभवन में आयोजित होगा। 1सितंबर को वह बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. बिलासपुर से लौटने के बाद वह राजभवन में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *