Vodafone Idea FPO: एफपीओ फंड जुटाने से नेटवर्क विस्तार में मदद मिलेगी

Vodafone Idea FPO: Raising FPO funds will help in network expansion, fpo-fund-raising-will-help-in-network-expansion-vodafone-idea in hindi news

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने बुधवार को भरोसा जताया कि कंपनी का एफपीओ यानी फॉलोऑन पब्लिक ऑफर कामयाब रहेगा और घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी को नेटवर्क विस्तार के लिए जरूरी फंड उपलब्ध हो पाएगा। मूंदड़ा ने कहा कि इससे ग्राहकों की घटती संख्या को रोकने में मदद मिलेगी। उनके मुताबिक कंपनी एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों को खरीदने के लिए जीक्यूजी जैसे निवेशकों के आगे आने से उत्साहित है।

Read Also: Gujarat: आज अमित शाह गांधीनगर में करेंगे तीन रोड शो

मूंदड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एफपीओ को विदेशी और घरेलू ‘एंकर’ निवेशकों से जो प्रतिक्रिया मिली है, वो एक ‘अच्छी शुरुआत’ है। उनके मुताबिक ये वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) को फंड जुटाने की प्रक्रिया की सफलता को लेकर भरोसा दिलाता है। उन्होंने कहा कि वे ये नहीं मानते हैं कि वोडाफोन-आइडिया के फाइवजी में ‘कुछ देर से एंट्री’ से टेलीकॉम कंपनी पर लंबे वक्त में असर पड़ेगा। उनके मुताबिक वास्तव में, कंपनी फायदे में है। मूंदड़ा के मुताबिक कंपनी ने ये जाना है कि फाइवजी की शुरुआत के बाद से पिछले एक से डेढ़ साल में बाजार कैसे आगे बढ़ा है और इसके आधार पर इस क्षेत्र में अपने निवेश को दुरुस्त कर सकती है।


वीआईएल के सीईओ ने टैरिफ रेट में बढ़ोतरी की जरूरत बताई और कहा कि इंडस्ट्री फोरजी एरा में भी पूंजी की लागत वापस नहीं कर रहा है और फाइवजी के आने के साथ हालात और गंभीर हो गए हैं। उनके मुताबिक दरों में बढ़ोतरी के पिछले दो दौर में ग्राहकों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और न ही ग्राहकों को कोई नुकसान हुआ। उनके मुताबिक इसके आधार पर कहा जा सकता है कि पूर्व में में जो बढ़ोतरी हुई है, बाजार ने उसे सकारात्मक तरीके से लिया है।

उन्होंने कहा, दरों में वृद्धि करना महत्वपूर्ण है ताकि उद्योग पूंजी की लागत दे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि टैरिफ रेट में बढ़ोतरी कब होगी। एक सवाल के जवाब में मूंदड़ा ने कहा कि सरकार का रुख हमेशा सहयोगात्मक रहा है। उनके मुताबिक वोडाफोन की पूंजी निवेश योजनाओं पर अधिकारियों की हाल में की गई टिप्पणी उसकी पुष्टि करती है।

Read Also: Ramlala’s Surya Tilak: कैसे पूरी हुई रामलला के सूर्य तिलक की प्रक्रिया? जानें पूरी जानकारी

कंपनी ने सार्वजनिक निवेशकों के लिए एफपीओ खुलने से पहले बड़े यानी एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है। इनमें जीक्यूजी पार्टनर्स एमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, फिडेलिटी, यूबीएस फंड मैनेजमेंट, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ऑस्ट्रेलियन सुपर, ट्रू कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस जैसे विदेशी निवेशक शामिल हैं।

इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और क्वांट म्यूचुअल फंड जैसे घरेलू निवेशकों ने भी निवेश किया है। वोडाफोन आइडिया का 18,000 करोड़ रुपये का एफपीओ सार्वजनिक निवेशकों के लिए 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा। इसके साथ ये देश में अबतक का सबसे बड़ा एफपीओ है।

वोडाफोन आइडिया पर 2.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। उसे हर तिमाही नुकसान हो रहा है और प्रत्येक महीने ग्राहकों की संख्या कम हो रही है। कंपनी ने इससे पहले तरजीही शेयर आवंटन के जरिए प्रवर्तक आदित्य बिड़ला समूह से 2,075 करोड़ रुपये जुटाए थे। इससे कंपनी को नेटवर्क विस्तार में मदद मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *