(प्रदीप कुमार )- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए आज नई दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ आल पार्टी मीटिंग की । ख़बर है कि इस बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, सभी राजनीतिक दलों ने संवेदनशीलता के साथ और अराजनीतिक तरीके से मणिपुर में शांति बहाली के लिए अपने सुझाव दिए और भारत सरकार खुले मन से इन सुझावों पर विचार करेगीबैठक में गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पहले दिन से ही मणिपुर की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और पूरी संवेदनशीलता के साथ इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए निरंतर हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं
जानकारी के मुताबिक बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सबको साथ लेकर मणिपुर समस्या का समाधान निकालने के प्रति कटिबद्ध है, मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में अब एक भी व्यक्ति की जान हिंसा में ना जाए बैठक में गृहमंत्री ने आगे जानकारी दी है कि मणिपुर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, 13 जून की देर रात के बाद से राज्य में एक भी व्यक्ति की जान हिंसा में नहीं गई, अब तक 1800 लूटे गए हथियार जमा कराए जा चुके हैं
गृह मंत्री के मुताबिक राज्य में सुरक्षाबलों के 36 हज़ार जवान तैनात हैं, 40 IPS अधिकारियों को मणिपुर भेजा गया है, 20 मेडिकल टीमें भेजी गई हैं, दवाओं सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है बैठक में गृहमंत्री ने जानकारी दी है कि म्यांमार – मणिपुर सीमा पर 10 किलोमीटर बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है, 80 किलोमीटर सीमा पर बाड़ लगाने के लिए टेंडर हो चुका है और बाकी बची सीमा का सर्वेक्षण चल रहा है
Read also –मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का तुरंत इस्तीफा लिया जाए- कांग्रेस
केन्द्रीय गृह मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से स्थिति को सामान्य करने और मणिपुर में विभिन्न समुदायों के बीच जल्द से जल्द शांति और विश्वास बहाल करने में मदद के लिए सहयोग करने का आग्रह किया साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों का मणिपुर समस्या के समाधान के लिए उपयोगी सुझाव देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार की ओर से आभार प्रकट किया
जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भारत सरकार और गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा मणिपुर समस्या के त्वरित समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस पूरी घटना पर पहले दिन से ही नज़र बनाए हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि मणिपुर समस्या बेहद संवेदनशील है और इसे संवेदनशीलता के साथ ही सुलझाने की आवश्यकता है।बैठक में सभी राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों पर खुले मन से चर्चा कर मणिपुर समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बैठक में सरकार की ओर से कहा गया है कि मणिपुर समस्या की जड़ में कई पुराने कारण हैं जो वर्तमान हिंसा के भड़कने का कारण भी बने। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद मणिपुर में 4 दिन वहां सभी अलग अलग ग्रुप्स से विस्तार में चर्चा की है।गृह मंत्री ने वहां रिलीफ कैम्पस का भी दौरा किया, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय वहां 20 से अधिक दिन रहे। इसी के साथ बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भरोसा दिया है कि मोदी सरकार स्थिति को समान्य करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, हमें विश्वास है कि मणिपुर में जल्दी ही पहले जैसी शांति आएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
