भारतीय जनता पार्टी आज पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने मैनिफेस्टो में पिछड़े वर्ग के लिए काफी संख्या में स्कूल देने का वादा कर सकती है। जाहिर है पश्चिम बंगाल चुनाव में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है।
अमित शाह आज ही पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक सार्वजनिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने मैनिफेस्टो में पिछड़े वर्ग के लिए काफी संख्या में स्कूल देने का वादा कर सकती है। जाहिर है पश्चिम बंगाल चुनाव में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। राज्य में कुल आठ चरणों में मतदान होगा। उसके बाद दो मई को चुनाव परिणाम आएंगे।
बीजेपी से पहले ममता बनर्जी ने बुधवार को ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया था। ममता ने 146 पन्नों के अपने मेनिफेस्टो में जहां पिछले 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं तो कई वादे भी किए। नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ किसानों और गरीबों के विकास के लिए कई योजनाएं भी गिनाईं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
