Antim Panghal on Paris: हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल (Antim Panghal) कुश्ती में अपना मुकाबला हार गई. पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) में बुधवार को हुए मैच में अंतिम पंघाल की हार से गोल्ड जीतने की उम्मीदें टूट गई है।भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने एथलीट विलेज में एंट्री पाने के लिए एक्रिडिटेशन कार्ड (Accreditation Card) सौंपने पर अपनी और अपनी बहन की गिरफ्तारी की खबरों को बकवास बताया है।
Read also-Vinesh फोगाट के संन्यास की खबर सुनते ही भावुक नजर आए WFI चीफ संजय, बोल दी बड़ी बात
ओलंपिक गेम्स में अनुशासनहीनता के लगे आरोप- लेकिन खेल गांव में अपनी बहन को घुसाने की वजह से उन पर IOA तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाएगा। इस बीच अंतिम ने अपनी बहन के अरेस्ट किए जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।उन्होंने कहा कि जो बातें चल रही हैं कि उन्हें या उनकी बहन को पुलिस पकड़कर ले गई है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को पुलिस सिर्फ उनके एक्रिडिटेशन कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ ले गई थी।
सवालों के घेरे में सपोर्ट स्टाफ- नमस्कार, मैं अंतिम। मैं पेरिस में ओलंपिक खेलने के लिए आई हुई थी। कल मेरी बाउट थी, लेकिन मेरा दिन अच्छा न होने की वजह से मेरे से बाउट अच्छे से न लड़ने से मैं बाउट हार गई और जो कल से जो बातें चल रही हैं कि अंतिम की बहन को पुलिस पकड़कर ले गई है या फिर अंतिम को पुलिस पकड़कर ले गई है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
Read also-वक्फ बिल को लेकर गरमाई सियासत, विपक्ष ने बताया मुस्लिम समुदाय के खिलाफ
क्या है अंतिम पंघाल का पूरा मामला? कल जब मैं बाउट हार गई थी तो मेरी बहुत ज्यादा तबियत खराब हो गई थी, मतलब मुझे बहुत ज्यादा बुखार हो गया था, मेरी बहुत ज्यादा तबियत खराब हो गई थी, तो मेरी बहन जहां होटल में रहती है, अपने साथ मुझे वहां लाने के लिए कह रही थी तो मैंने वहां से मतलब इंडिया वालों से परमिशन ले ली थी कि मैं अपनी बहन के साथ जा रही हूं, मेरी बहुत ज्यादा तबियत खराब है, तो उन्होंने मुझे परमिशन दे दी थी, तो मैं उसके साथ होटल में आ गई यहां पे। यहां पे आने के बाद में मुझे मेरे सामान की बहुत ज्यादा जरूरत थी, जो सामान मेरा विलेज में था, तो मेरी तबियत खराब होने की वजह से मैं सो गई थी, तो फिर मेरी बहन मेरा एक्रिडिटेशन कार्ड लेकर वहां विलेज में चली गई।
