हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में भड़की हिंसा के बाद अलर्ट मोड में राज्य सरकार

(प्रदीप कुमार )- हरियाणा में हिंसा पर राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार को अपडेट्स दे रही है। पूरे घटनाक्रम पर केंद्र सरकार की नज़र बनी हुई है।राज्य में अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात की गई है।वही राज्य में हिंसा को लेकर नेताओं के बड़े बयान भी सामने आए हैं।हरियाणा के नूह मेवात और गुरुग्राम में भड़की हिंसा के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। हरियाणा की हिंसा पर केंद्र सरकार की भी नजर बनी हुई है।हरियाणा में फिलहाल RAF की 20 कंपनियां तैनात की गई है।
हरियाणा की हिंसा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही हैहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा हिंसा को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली के लिए बीजेपी बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई सवाल पूछे हैं।
हरियाणा की हिंसा को लेकर राज्य से जुड़े अन्य नेताओं ने भी बयान दिए है।
केंद्र में मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।वही हरियाणा में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का कहना है, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हरियाणा में हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

 Read also –सारा और आदित्य अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग पूरी करने के लिए बेताब

हरियाणा में हिंसा को लेकर राज्य के कई सांसदों के बयान भी सामने आए हैं।सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने इसके पीछे साजिश की आशंका जताई है।वही भिवानी से बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह ने खुफिया इनपुट को लेकर सवाल खड़ा किया है।कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नयाब सैनी ने भी हरियाणा हिंसा पर बयान देते हुए दुख जताया। नयाब सैनी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल जारी है
बहरहाल हरियाणा हिंसा पर जहां विरोधी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं वही हिंसा के बाद बीजेपी नेता सुनियोजित साजिश के आरोप लगा रहे हैं। पूरे घटनाक्रम पर केंद्र सरकार भी लगातार राज्य सरकार से अपडेट ले रही है और जरूरत के मुताबिक पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *