हरियाणा पुलिस में डीएसपी बनने का इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी गृह मंत्री अनिल विज से मिले , इंस्पेक्टरों ने अनिल विज से मिलकर कहा कि उनकी प्रमोशन की फाइल को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोका। विज ने कहा जिस चीज पर मेरे हस्ताक्षर हो गए मैं उस पर स्टैंड लूंगा , आप फिर भी डिप्टी सीएम से मिलो , मैं मुख्यमंत्री से करता हूँ बात ।
वर्ष 2008 में सीधे इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती हुए इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारीयों को हाईकोर्ट कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद DSP बनाये जाने की दरकार है। हालांकि सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने इन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारीयों को DSP बनाये जाने की फ़ाइल पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं , लेकिन अब इस मामले में इंस्पेक्टरों ने गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचकर विज से इन्साफ की मांग की है।
हाईकोर्ट का फैसला आ जाने के बाद और खुद गृह मंत्री अनिल विज के हस्ताक्षर फ़ाइल पर होने के बावजूद इंस्पेक्टर से DSP न बनाये जाने के मामले में ये बात भी निकल कर सामने आ रही है कि इनकी फ़ाइल सूबे के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोकी है और जब ये इंस्पेक्टर अनिल विज से मिलने पहुंचे तो विज ने इन्हे स्पष्ट कर दिया कि आप डिप्टी सीएम से मिलें मैं सीएम से बात करूँगा , विज से मिलने पहुंचे इंस्पेक्टरों ने खुलकर बताया कि कि उनकी आस अनिल विज से है और उन्हें उम्मीद है कि यहाँ उनकी सुनवाई होगी , लेकिन मामला डिप्टी सीएम से जुड़ा बताया जा रहा है इसलिए इंस्पेक्टर भी खुलकर कैमरे के सामने पूरी बात बताने से गुरेज कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि ये हाई लेवल की बात है।
इंस्पेक्टरों की गुहार सुनने के बाद सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने इनकी फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं ऐसे में फ़ाइल रुकने का कोई मतलब नहीं है और मामला उनके विभाग का है तो डिप्टी सीएम के पास फ़ाइल जाने का भी कोई मतलब नहीं है। लेकिन अनिल विज के साइन और कोर्ट के फैसले के बाद भी इंस्पेक्टरों की प्रमोशन न होने के सवाल पर विज ने स्पष्ट कहा कि सरकार में मुख्यंमंत्री अपने आप में सर्वाधिकार संपन्न हस्ती होता है और सीएम इस पर क्या फैसला लेंगे ये वो ही बताएंगे हमने तो हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर DSP बना दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.