(अजय पाल) Kuno National Park मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से दुखद कर देने वाली खबर सामने आयी बता दे कि कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।शुक्रवार के दिन नर चीते सूरज की दुखद मौत हो गयी। सूरज को दक्षिण अफ्रीका से भारत में लाया गया था।अब तक कूनो नेशनल पार्क में आठ चीतों ने दम तोड दिया है। बता दे कि सूरज नाम का चीता आज सुबह इन्लोजर के बाहर मृत पाया गया।जैसे ही चीते के मरने के खबर वन विभाग को पता लगी हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर चीता सूरज आज मॉनिटरिंग टीम को घायल अवस्था में मिला। आनन फानन में चीते क इलाज कराया गया लेकिन चीते की जान नहीं बच सकी।
Read also-पीएम मोदी फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ”ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” से हुए सम्मानित
चीता प्रोजेक्ट – 17 सितंबर 2022 को पीएम मोदी ने चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। लेकिन एक के बाद एक चीते की मौत लगातार होती जा रही है। तीन दिन पहले ही चीता’तेजस ने भी दम तोड दिया था।प्राप्त जानाकरी के अनुसार अब तक कूनो नेशनल पार्क में 3 शावक मर चुके हैं, जबकि 5 चीते दम तोड़ चुके है। कुल मिलाकर 8 चीतों की मौत हो गयी है।
नामीबिया व दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते – बता दे कि कुछ समय पहले नामीबिया व दक्षिण अफ्रीका से चीतों को भारत में लाकर बसाया गया था। पीएम मोदी ने इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया था। कुछ समय बाद मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था वहीं इन नन्हें शावकों की भी मौत हो चुकी है।कूनो नेशनल पार्क में अब 15 चीते बचे है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
