UP में एक और रेल हादसा, सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतरी, मचा हड़कंप

Saharanpur News:

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई।ट्रेन संख्या 01619, जो दिल्ली से सहारनपुर जाती है। उसके दो डिब्बे सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।घटना स्थल पर मौजूद सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “बड़ा शुक्र है कि यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ये शंटीगवारी ट्रेन थी। लेकिन सत्र चलते-चलते ये चौथा या पांचवां हादसा हो रहा है।

Read also- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

रेल हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ – देश में इन दिनों ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।इसी बीच यूपी के सहारनपुर में रेल हादसा हो गया जब एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई.. इस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर कर दूसरी लाइन पर चली गई।बता दें कि रेल हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन ये हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करता है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रेलवे अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए है।

Read also- Weather Update: यूपी के इन 30 जिलों में तबाही मचाएंगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

कांग्रेस सासंद ने लिया घटना का जायजा – कांग्रेस सासंद इमरान मसूद ने कहा बड़ा शुक्र है कि यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ये शंटीगवारी ट्रेन थी। लेकिन सत्र चलते-चलते ये चौथा या पांचवां हादसा हो रहा है। पूरे देश के अंदर रेल बेपटरी हो गई है औऱ रेल मंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और पीठ छपथपा के अपने मुंह मिया मिट्ठू हो रहे हैं। अब देखना चाहिए कि ये हो क्या रहा है, ये चल क्या रहा है। लोग अब रेल से सफर करने में डरने लगे हैं कि कब रेल बेपटरी हो जाए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *