UP: भारतीय की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत, परिवार में छाया सन्नाटा

UP: Indian dies of heart attack in Saudi Arabia, silence in the family, UP: Indian dies of heart attack in Saudi Arabia, silence in the family

UP: हार्ट अटैक से लोगों के मरने की खबरें आएं दिन सुनने में आती रहती हैं। किसी को डांस करते हुए हार्ट अटैक आ जाता है तो किसी को खेलते समय तो वहीं किसी को वॉक करते समय। ऐसे में एक ऐसी ही मामला सउदी अरब से सामने आया है, जहां एक 32 साल के युवक की हार्ट अटैक के कारम मौत हो गई।

Read Also: Obesity: बच्चों में किन कारणों से बढ़ता है मोटापा? जानें कारण…

हार्ट अटैक ना उम्र देख कर आता है और ना ही समय देख कर अक्सर लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो रही है। इसी कम्र में बड़हलगंज कस्बे का एक युवक कमाने के लिए सउदी अरब गया हुआ था। वहां उसे अचानक शनिवार 20 अप्रैल को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सोहराब अंसारी जो कि 32 साल का बताया जा रहा है।


बता दें कि सोहराब अंसारी की मौत के बाद बड़हलगंज कस्बे में रह रहे उसके परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में सन्नाटा छा गया है। परिवार वालों को रो-रो कर हुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत सोहराब अंसारी की 2 साल पहले ही शादी हुई थी और अभी उसका 1 साल का बच्चा है।

Read Also: Rajasthan Road Accident : राजस्थान में दर्दनाक हादसा,वैन और ट्रक की हुई भिडंत, 9 लोगों की मौत

मृतक के बड़े भाई का कहना है कि उनके छोटे भाई सोहराब 7 महीने पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गए थे। शनिवार 20 अप्रैल की दोपहर को सऊदी अरब की उस कंपनी से कॉल आया, जिस कंपनी में सोहराब काम करता था। कॉ करने वाले शक्स ने बताया कि सोहराब की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनका कहना था कि मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल परिवार वाले शव को लाने के लिए सऊदी अरब की कंपनी के संपर्क में बने हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *