MCD चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में एंटी करप्शन ब्रांच का बड़ा एक्शन

NEWS HINDI, MCD चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में एंटी करप्शन....

(साहिल भांबरी ) एंटी करप्शन ब्रांच ने एमसीडी चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले ओम सिंह और उनके पीए शिव शंकर पांडेय और एक अन्य साथी शामिल है ACB ने 33 लाख रुपए की नगदी भी जप्त कि हैं दिल्ली में आगामी MCD चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने तीन लो गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपियों के नाम शिव शंकर पांडेय, प्रिंस रघुवंशी और ओम सिंह है। ओम सिंह मॉडल टाउन से AAP विधायक अखलेश पति त्रिपाठी का गों को गिरफ्तार किया है। शिव शंकर पांडेय AAP विधायक का PA है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने शोभा खारी नाम की महिला को पैसे के बदले एमसीडी चुनाव टिकट देने का वादा दिया था। शोभा खारी के पति गोपाल खारी ने 14 नवंबर को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी।

गोपाल ने बताया कि वह 2014 से आम आदमी पार्टी के वर्कर हैं। गोपाल के मुताबिक 9 नवंबर अखिलेश पति त्रिपाठी ने उससे कहा कि कमला नगर वार्ड नम्बर 69 से वो उनकी पत्नी को टिकट दिलवा देंगे और इसके लिए 90 लाख रुपये की मांग की। गोपाल के अनुसार उसने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर से आप एमएलए राजेश गुप्ता को दिए। बाकी बचे 35 लाख टिकट मिलने के बाद देने की बात कही। लेकिन जब 12 नवंबर को टिकट वाली लिस्ट आई तो उसमें गोपाल की पत्नी का नाम नहीं था। जब गोपाल ने इस मामले में अखिलेश पति त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं अगले चुनाव में टिकट मिल जाएगी।
ACB के मुताबिक, जब आरोपी MCD टिकट न मिलने पर रिश्वत की रकम वापस करने के लिए शिकायतकर्ता के घर पहुँचे थे।उस समय आरोपी प्रिंस रघुवंशी शिकायतकर्ता के घर पर मौजूद थे। जब 35 लाख रुपये की रिश्वत दी गयी थी जबकि लौटाए गये 33 लाख रुपये, यानी 2 लाख रुपये कम हैं। फिलहाल एन्टी कॉर्प्शन ब्रांच इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *