लुधियाना में खेडां वतन पंजाब दियां 2022 का समाप्ति समारोह 17 नवंबर को आयोजित होगा। जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान 9000 से अधिक विजेता खिलाडिय़ों को 6.85 करोड़ रुपए के ईनाम बाँटेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य को खेल में फिर से अग्रणी बनाने के लिए किए गए प्रण के तहत खेल विभाग द्वारा आयोजित ‘खेडां वतन पंजाब दियां 2022’ का समाप्ति समारोह गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में 17 नवंबर को होगा।
प्रेस द्वारा जारी बयान में खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत यह समारोह आयोजित की गई है। इन खेलों को बहुत बढ़ावा मिला। जिसका प्रत्यक्ष सबूत है कि 3 लाख से अधिक खिलाडिय़ों ने 29 खेलों में ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक अंडर 14 से 50 साल से अधिक अलग-अलग 6 उम्र वर्गों में हिस्सा लिया।
खेल मंत्री ने आगे कहा कि समाप्ति समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डी.बी.टी. (सीधे लाभ ट्रांसफर) के द्वारा राज्य स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए 9000 से अधिक विजेता खिलाडिय़ों को 6.85 करोड़ की नकद ईनामी राशि से सम्मानित करेंगे। इसके अलावा पदक सूची में ओवर ऑल पहले तीन स्थानों पर आने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जायेगा।
Read also: MCD चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में एंटी करप्शन ब्रांच का बड़ा एक्शन
इस अवसर पर रंगारंग समारोह के दौरान पंजाब के लोक संगीत और लोक नाचों के नमूनों के अलावा नामवर लोक गायक कुलविन्दर बिल्ला, परी पंधेर और अरमान ढिल्लों दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। Punjab news,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
