(प्रियांशी श्रीवास्तव) : इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रीलीज हुए ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ का ट्रेलर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें पुलिस और क्रिमिनल के बीच जबरजस्त फाइट और खून खराबा दिखाया गया। वेब सीरीज जल्द ही आने वाली है। जिसकी कहानी बड़ी ही पेचीदा है। कहानी को उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़े पहलुओं पर गढ़ी गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ आने वाली है। जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे बेहद ही पंसद किया जा रहा है। जिसमें लीड एक्टर के तौर पर करण टैकर और अविनाश तिवारी नजर आ रहे है तो वहीं सीरीज में सत्ता और पुलिस के बीच स्टोरी बेहद अहम है जिसमें खास तौर पर खाकी की कहानी को पुलिस और बाहुबली के इर्द गिर्द गढ़ा गया है।
‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ से एक ऐसे उम्दा कलाकार का नाम सामने उभर कर आया है जिसने खाकी वेब सीरीज से झारखंड की राजधानी रांची का नाम रोशन किया। एक लड़का जिसने अपनी कैरियर की शुरुआत नुक्कड़ से कर ओटीटी तक पहुचने तक दम भरा। अपने संघर्ष और जुनून से रांची शहर को चर्चा में ला दिया है। जो किसी भी तबके के लिए खास मैसेज दे रहा है।
टोटल टीवी से खास बातचीत के दौरान राजेश कुमार सिंह ने कुछ बातों को किया साझा
राजेश सिंह बताते हैं नुक्कड़ से ऐसे किसी भी प्लेटफ़ार्म तक पंहुचना अपने आप में बड़ा टास्क था। संघर्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पथ पर संघर्ष है और प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहना इंसानी धर्म है। इस सीरीज के सारे प्रोजेक्ट में किरदार भले ही छोटे है पर कहानी से जुड़ा पर किस्सा अहम है। इस वेब सीरीज से कई ऐसी चीजे सीखने को मिली जो हमारे जीवन के लिए प्रेरणा साबित होंगी।
थिएटर और नुक्कड़ नाटक से की एक्टिंग की शुरूआत
टोटल टीवी से बातचीत के दौरान राजेश ने आगे कहा कि एक्टिंग की शुरुआत थिएटर और नुक्कड़ नाटक से हुई। श्री राम सेंटर से दो साल का कोर्स किया और अपने आप को एक्टिंग के मापदंडों से निखारा। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। सुनहरे पर्दे पर शुरुआत की बात की जाए तो राजेश ने फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘परीक्षा’ में काम किया। जिसका काम पूरा हो गया है ये भी जल्द ही आएगी। साथ ही राजेश से अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि प्रोजेक्ट गैंग ऑफ़ वासेपुर फेम राइटर जिसान कादरी की अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘फर्रे’ में भी आएंगे नजर आ सकते है। साथ ही दांतेवाड़ा और एंडेमॉल की अपकमिंग प्रोजेक्ट AK -47 में भी नजर आयेंगे।
बता दें कि नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वेब सीरीज 25 नवंबर को रिलीज होगा। वेब सीरीज नामी डायरेक्टर नीरज पांडेय द्वारा निर्देशित है। इस सीरीज में राजेश सिंह छोटे मगर छाप छोड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे।
‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ का ट्रेलर काफी दमदार व गंभीर दिखा है, सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश और बिहार के अपराधों पर दिखाई गई है। जो अपराध, खून, खाराबा, लूटपाट एक तरह से अपराध का गढ़ कहा जाने वाला है। राज्य में पुलिस और वहां के गैंगस्टर्स के बीच की बड़ा लड़ाई के लिए फेमस है। खाकी में भी पुलिस विभाग राज्य के बड़े गैंगवार के बीच जबरजस्त टकराव देखने को मिलेगा। सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया है वहीं नीरज पांडेय इसके क्रिएटर हैं। सीरीज 25 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।
Read also:Viral Video: बच्चों को स्कूल ले जाते शख्स की वीडियो हुई वायरल, देखे क्यों है मज़ेदार
ट्रेलर की बात की जाए तो सीरीज में अभिनेता करण टैकर एक ईमानदार पुलिस अफसर बने है। जिसकी पोस्टिंग बिहार के ऐसे इलाके में कर दी जाती है जहां बाहुबलियों की सुनी और मानी जाती है। वहीं कई बड़ी हस्तिया भी नजर आई है जैसे लैला मजनू फेम अविनाश तिवारी इलाके के उभरते हुए जाबाज़ बाहुबली देखे गए है। सीरीज में आशुतोष राणा, रवि किशन, विनय पाठक, निकिता दत्ता और ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम जतिन सरना भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
