(कुणाल शर्मा): द्वारका जिले की एंटी नारकॉटिक्स सेल की टीम नें बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआरियों के अड्डे पर छापे मार 36 लोगो को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया।
द्वारका जिले की एंटी नारकॉटिक्स सेल की टीम ने जुआरियों के अड्डे पर छापा मार कर 36 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और वहां से दांव पर लगे डेढ़ लाख से ज्यादा कैश, प्लेइंग कार्ड, रजिस्टर और 3 वॉकी-टॉकी आदि बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की पुलिस अवैध गतिविधियों और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए सूत्रों को सक्रिय कर लगातार ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए लगी रहती है। इसी क्रम में एंटी नारकॉटिक्स पुलिस को गुप्त सूत्रों से उत्तम नगर के मिल रोड पर जुआबाजी समूह के कुछ लोगों के जुटने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने सूत्रों को उत्तम नगर इलाके में सक्रिय कर उनके बारे में जानकरियों को विकसित करना शुरू किया, जिसमें उन्हें आशिफ नाम के शख्स के ठिकाने पर जुएबाजी की जानकारी प्राप्त हुई।
वही दूसरी और एसीपी ऑपरेशन राम अवतार के मार्गदर्शन में एंटी नारकॉटिक्स के इंचार्ज, इंस्पेक्टर सुभाष चंद की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, अश्वनी, संदीप और अन्य की टीम का गठन कर आसिफ के ठिकाने पर छापेमारी की गई।जहां से कुल 35 लोगों को हिरासत में लिया गया और वहां से दांव पर लगे 1,50,870 रुपए कैश, प्लेइंग कार्ड आदि बरामद किया गया। इस जुएबाजी का नेतृत्व आसिफ करता था और वो ही उसके ठिकाने पर होने वाली इस जुएबाजी का आयोजन और व्यवस्था करता था। सिंडिकेट के कुछ सदस्य जुआ खेलने के लिए समय और स्थान बताकर जुआरियों को जुए के लिए बुलाते थे। उनमें से कुछ बहुत ही कट्टरपंथी और हताश अपराधी भी हैं ।
Read also:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पहुंचे औली,जवानों के साथ मनाया दशहरा
बहराल इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ उत्तम नगर थाने मे गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, और फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
