Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर में गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अप्रैल के मध्य में ही तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है और आने वाले दिनों में इसके 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी सप्ताह में हीटवेव यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है.
Read also- 14 अप्रैल को PM Modi करेंगे हरियाणा का दौरा, PM के दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त…ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध
तापमान में तेजी से बढ़ोतरी- अभी राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 37°C के आसपास बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार के बाद से गर्मी और भी ज्यादा तेज हो सकती है। शुक्रवार और शनिवार को तापमान 42-44 डिग्री तक जा सकता है, जिससे गंभीर गर्मी और लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Read also- Rongali Bihu 2025: असम में रोंगाली बिहू के पर्व की धूम, उमड़ा रंग, रिवाज और रौनक का सैलाब!
NCR के अन्य शहरों में भी गर्मी का असर- दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद में भी तापमान बढ़ रहा है। लोगों को दिन के समय गर्म हवाओं और धूप से झुलसने का अहसास हो रहा है। बारिश या मौसम में राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। आसमान साफ रहेगा और धूप तेज बनी रहेगी, जिससे गर्मी और भी अधिक महसूस होगी.