केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने महिला अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर किया पलटवार

( प्रदीप कुमार )- देश में मणिपुर घटना को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गैर बीजेपी शासित राज्यों में महिला अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष को घेरा है। आज बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में महिला अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी नेताओं पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया है।

महिला अत्याचार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर हमला बोला है। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कोई विपक्षी नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आज राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर वन है लेकिन विपक्ष और गांधी परिवार सभी मूक दर्शक बने हुए हैं । अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए ।

अनुराग ठाकुर ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा,”देश के कुछ राज्‍यों में महिलाओं के प्रति अत्‍याचार और दुष्‍कर्म की जो घटनाएं बढ़ीं, वे दुर्भाग्‍यपूर्ण और चिंताजनक हैं। क्‍योंकि कानून व्‍यवस्‍था राज्‍य की जिम्‍मेदारी है। लेकिन बहुत से राज्‍यों में देखा गया कि महिलाओं के खिलाफ अत्‍याचार होने के बावजूद उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं। अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में महिला के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- चाचा-भतीजे में टकराव, पशुपति पारस ने कहा किसी भी कीमत पर हाजीपुर से लड़ूंगा चुनाव

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक चश्‍में से ही सभी चीजों को देखते हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि एक ओर नारी अस्मिता बिहार में तार-तार है, और नीतीश कुमार और तेजस्‍वी के चश्‍मे से बिहार में बहार ही बहार है। वहां बेगूसराय में जो घटना हुई, वो जगजाहिर है, लेकिन मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री इसके बारे में एक शब्‍द भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री हैं, उसके बावजूद भी महिलाओं के साथ घटनाएं हुई हैं, ये बेहद शर्मनाक है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि बंगाल, बिहार, राजस्‍थान,छत्तीसगढ़ सभी जगह महिलाओं के साथ अत्‍याचार हो रहे हैं, लेकिन सभी मूक दर्शक बनकर बैठे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि संसद विपक्ष के गतिरोध की वजह से नहीं चल पा रही है, क्या इन सभी राज्यों में जहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उन पर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए। सोमवार को जब विपक्षी सांसद संसद भवन पहुंचे तो वह चर्चा के लिए अपने-अपने राज्यों के महिला अत्याचार के आंकड़े जरूर लेकर आएं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *