जलपाईगुड़ी में तूफान से भारी तबाही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया प्रभावित इलाके का दौरा

Cm Mamta on Bjp

West Bengal:पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को भारी बारिश और तूफान की वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी पहुंचीं और मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की।जलपाईगुड़ी और मैनागुड़ी के कई इलाकों में तूफान के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है। बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ उखड़कर गिर गए हैं। यहां तक की बिजली के खंभे तक टूट कर गिर पड़े।

Read also-हरियाणा के रोहतक में भारतीय खेल प्राधिकरण ने मल्टी नेशनल जूनियर बॉक्सिंग कैंप लगाया

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा- “मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के…

अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में राजारहाट, बरनीश, बकाली, जोरपाकडी, माधबडांगा और सप्तीबारी शामिल हैं। जहां कई एकड़ कृषि भूमि और फसलों को नुकसान हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान में जानमाल के नुकसान को लेकर अधिकारियों से बात की है और उनसे प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए कहा।प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा- “मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं।”

कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया …

मृतकों की पहचान सेनपारा के दिजेंद्र नारायण सरकार (52), पहाड़पुर की अनिमा बर्मन (45), पुतिमारी के जगन रॉय (72) और राजारहाट के समर रॉय (64) के रूप में हुई है।जलपाईगुड़ी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ओलावृष्टि से कई पैदल यात्री घायल हो गए। आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात किया गया है और हेल्पडेस्क बनाए गए हैं।”धूपगुड़ी के विधायक निर्मल चंद्र रॉय ने पीटीआई को बताया कि कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी में हालातों से निपटने के लिए राजभवन में इमरजेंसी सेक्शन भी बनाया गया है।ममका बनर्जी ने कहा कि नागरिक प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *