Apple iPhone 16 Series:आज के डिजिटल युग में iPhone लेना हर किसी का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि उसके हाथ में iPhone हो। इसकी नई सीरीज़ का हर किसी को इंतजार रहता है। लोग जानना चाहते हैं कि इस बार उनकी सहूलियत के लिए iPhone ने क्या कुछ बदलाव किए हैं। हाल ही में iPhone 16 की सीरीज Apple ने लॉन्च कर दी है। साथ ही iPhone 15 की तुलना में इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इसमें खास-
Read Also: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा:बीजेपी ने मुस्लिम बहुल नूंह, मेवात के विकास पर ब्रेक लगाया
iPhone 15 सीरीज की तुलना में iPhone 16 की सीरीज में हुए ये खास बदलाव-
इस सीरीज में लोगों की सहूलियत को देखते हुए इसकी स्क्रीन को बड़ा रखा गया है। iPhone 16 Pro की स्क्रीन 6.3 इंच है, जबकि 15 Pro की स्क्रीन 6.1 इंच है। iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन 6.9 इंच है और 15 Pro Max की स्क्रीन 6.7 इंच है। इस सीरीज में new camera control button को भी शामिल किया गया है। जिससे यूजर्स को फोटो लेने में आसानी होगी और बटन के द्वारा इसे आसानी से यूज किया जा सकता है। साथ ही 12 मेगापिक्सल के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है।
बता दें, इसके ऑडियो रिकॉर्डर में भी बदलाव किए गए हैं जिसमें 4 स्टूडियो क्वालिटी माइक को शामिल किया गया है। iPhone 16 में अब Spatial Video Recording के साथ Spatial Audio Recording करने में आसानी होगी। इसकी प्री बुकिंग भारत में 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी, लेकिन इसकी सेल 20 सितंबर से होगी।
Read Also: Suicide: क्या आपको पता है हर 40 सेकंड में कोई ना कोई लगा रहा मौत को गले ?
Apple iPhone 16 सीरीज की ये है कीमत-
iPhone 16 के 4 हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं जिसमें iPhone 16 , iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max शामिल है। iPhone 16, 128GB के साथ 79,900 में , 256GB के साथ 89,900 में, 512GB के साथ 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 16 Plus 128GB के साथ 89,900, 256GB के साथ 99,900, 512GB के साथ 1,19,900 रुपये में मिलेगा। iPhone 16 Pro 128GB के साथ 1,19,900 में, 256GB के साथ 1,29,900 में, 512GB के साथ 1,49,900 में, 1TB के साथ 1,69,900 रुपये में मिलेगा। iPhone 16 Pro Max 256GB के साथ 1,44,900 में, 512GB के साथ 1,64,900 में और 1TB के साथ 1,84,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कौन है iPhone 16 सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर ?
दिल्ली IIT से ग्रेजुएट पीयूष प्रतीक इस सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर है। ये 5 साल से Apple कंपनी में काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कुछ और कंपनियों में काम किया और जुलाई 2019 में उन्होंने Apple को ज्वाइन कर लिया। iPhone 13 Line-up और iPhone SE (second generation) में भी ये बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम कर चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
