Kishtwar News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ में मुठभेड़ के बाद रविवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। सेना ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बर्फीले इलाके में शनिवार को एक अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान लगातार जारी है।
Read also-जयपुर में कार और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बर्फीले इलाके में चल रहे एक अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। असम राइफल्स के सेक्टर पांच के कमांडर ब्रिगेडियर जे. बी. एस. राठी ने बताया कि, नौ अप्रैल से भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने किश्तवाड़ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू किया। इस दौरान जवानों ने बेहतरीन रणनीति और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए किसी भी तरह की हानि नहीं होने दी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
Read also- लय हासिल करने उतरेगी मुंबई, सामने होगी दिल्ली की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता- उन्होंने कहा,”कड़ी चुनौतियों के बावजूद जवानों ने पूरी पेशेवर क्षमता और सूझबूझ के साथ अभियान को अंजाम दिया। अभियान के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही और उसे पूरी तरह से पक्का किया गया।बुधवार को चात्रू के नैदगाम इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter