Jammu Kashmir: मस्जिद बनाने के लिए दान में मिला अंडा, दो लाख से अधिक की लगी बोली

Jammu Kashmir: Egg donated to build a mosque, bid for more than two lakhs in hindi news, egg-donated-for-the-construction-of-mosque-was-auctioned-for-rs-2-lakh,Jammu Kashmir, EGG Sold in lakhs, Unique, egg priced Rs 6, kashmir egg, Unique egg, Jammu Kashmir news in hindi, bizarre news

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की एप्पल सिटी सोपोर में ग्रामीण, मालपोरा गांव में बन रही मस्जिद के लिए चंदा जुटा रहे हैं। इसमें एक गरीब महिला ने मस्जिद को एक अंडा दान किया। मस्जिद समिति ने अंडे को स्वीकार लिया और दूसरे दान की तरह, इसे नीलामी में रखा दिया, जो कि ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

Read Also: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिया Interview.. कहा इलेक्टोरल बॉन्ड न होता तो पैसे का स्रोत ही नही पता चलता

बता दें, अंडे की बोली के दौरान ये कई हाथों में गया। हर नीलामी के बाद, खरीदार और रुपये जुटाने के लिए अंडा मस्जिद कमेटी को वापस कर देते और फिर से उसकी बोली लगती। इस तरह से अंत में एक आदमी ने 70 हजार रुपये की बोली लगाकर अंडा खरीद लिया। बार-बार हुई अंडे की नीलामी से जुटाई गई कुल रकम लगभग दो लाख 26 हजार रुपये है। अंडा खरीदने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “हमने इस अंडे की नीलामी पूरी कर ली है और इससे 2.26 लाख रुपये जुटाए गए हैं। नीलामी के तीसरे दिन आख़िरकार सौदा पक्का करने वाले युवक का नाम दानिश अहमद है। बारहवीं कक्षा का एक छात्र जिसने व्यवसाय में उतरने का फैसला किया, वह अपने माता-पिता का दूसरा भाई है।

Read Also: ‘पूरा परिवार स्तब्ध है…’ फायरिंग के बाद अरबाज खान की फैमिली ने जारी किया ये बयान

निवासी दानिश हामिद का कहना है कि बेवा खातून ने एक अंडा मस्जिद शरीफ को दान किया फिर मस्जिद इंतजामिया ने इस अंडे की बोली लगाई। बोली दो दिन चलती रही, तीसरे दिन हमने इसकी फाइनल बोली की। लास्ट दिन हमारी मस्जिद कमेटी ने डिसाइड किया अब हम इसको फाइनल बोली में तब्दील करेंगे, उसके बाद फाइनल बोली हमने 40 मिनट रखी।

40 मिनट में जब पहली अंडे की बोली दे दी पहले बंदे ने उसने 15 हजार दे दिया, उससे ऊपर-ऊपर फिर सर 20 हजार हो गई, 30 हजार हो गई, 40 हजार हो गई, 50 हजार हो गई, किसी ने 60 हजार दे दिया। जब लास्ट के दो मिनट रह गए, मैं भी आया वहां पर मैंने 70 हजार दे दिए। 70 हजार इसीलिए दे दिए, मैंने अल्लाह के रास्ते में दे दिए, क्योंकि ये आंखों के सामने था हमारी मस्जिद की कंस्ट्रक्शन चल रही है, क्योंकि अभी इसमें छत बनाना है, छत में कम से कम इसमें 60 लाख लगेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *