Aknoor Ied Blast: जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में गश्त के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और नायक मुकेश को जम्मू में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घरों के लिए रवाना किया गया।एलओसी के पास गश्त के दौरान हुए धमाके में झारखंड के हज़ारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और जम्मू कश्मीर के सांबा के नायक मुकेश शहीद हो गए थे।
Read also-PM मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने फ्रांस के मारसे में प्रवासी भारतीयों का किया स्वागत
परिवार में गम का माहौल- एलओसी के पास आतंकियों की तरफ से किए गए आईईडी विस्फोट में झारखंड के हज़ारीबाग़ के कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और जम्मू-कश्मीर के सांबा के नायक मुकेश शहीद हुए हैं।शहीदों के परिवार में गम का माहौल है।बुधवार को सांबा में नायक मुकेश के पिता ने कहा कि उनका बेटा अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुआ है।
उन्होंने कहा, “दुख है, लेकिन हमें अपने दुश्मनों से लड़ना है।अगर सेना या कोई और सुरक्षा बल अपने क्षेत्र में गश्त कर रहा है या चौकी संभाल रहा है, और दुश्मन इसे पार करने की कोशिश करता है, तो दोनों पक्ष गोलीबारी करेंगे ही।हज़ारीबाग़ में कैप्टन बख्शी के घर का माहौल भी गमगीन है।ये आईईडी ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब जवान दोपहर करीब 3:50 बजे जम्मू जिले के अखनूर के भट्टल इलाके में एक अग्रिम चौकी के पास गश्त ड्यूटी पर थे।
