वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में कई स्वदेशी प्रॉडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। इसमें ‘आरोग्य मैत्री ऐड क्यूब’ भी होगा, जो आपातकालीन मामलों में इलाज के तौर पर काम आएगा।इसे पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है और बड़ी आसानी से ही कहीं भी ले जाया जा सकता है।आरोग्य मैत्री ऐड क्यूब’ के प्रत्येक सेट में 72 छोटे क्यूब, एक तम्बू और विशेष उपकरण शामिल हैं। इस किट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपातकालीन मामलों में हेलीकॉप्टरों से नीचे गिराया जा सकता है।किट की मदर क्यूब को आरएफआईडी टैग भी किया गया है।ये प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी ‘प्रोजेक्ट भीष्म’ का हिस्सा है।
Read also-असम में 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
इस किट से एक बार में 200 रोगियों का इलाज किया जा सकता है। ये पोर्टेबल किट युद्ध और शांतिकाल दोनों वक्त पर लोगों की जान बचाने के मामले में ‘गेम चेंजर’ बनाने में मदद करेगा।एयर मार्शल राजेश वैद्य, डीजी, भारतीय वायु सेना मेडियल सर्विसेज: जो हमारे चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ थे उनका मानना था कि फार्मास्यूटिकल और मिलिट्री में हमको एक्सपोर्ट में हमको लीड बनाना चाहिए। एक लीडरशिप रोल हमको डेवलप करना चाहिए और इसका एक बढिया तरीका था एक ऐसे हास्पिटल को बनाना जो बहुत रैपिडली डिप्लाए हो सके और रैपिडली यूज में लाया जा सके।
एयर मार्शल राजेश वैद्य, डीजी, भारतीय वायु सेना मेडियल सर्विसेज:ये जो है किसी भी डिजास्टर सिजुएशन में मिलिट्री सेटिंग हो या नैचुरल डिजास्टर हो या मैन मेड डिजास्टर हो उसमें कई कई तरीके के इंजूरी या कई तरीके की मेडिकल कंडिशन हो सकती है उनसब को टैकल करने के लिए इसमें इक्यूपमेंट उपलब्ध है। इसमें कंज्यूमेबल उपलब्ध है और इसका जो यूएसपी है इसको एयर, हेलीकॉप्टर, शिप और ट्रासपोर्ट से कैरी किया जा सकता है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
