कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के अलग–अलग हिस्सों में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। इंदौर में एक चूड़ी वाले, नीमच के सिंगौली में आदिवासी के साथ हुई नृशंसता पर राहुल ने लिखा है कि संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए?
Read Also दिल्ली में 1 सितंबर से एक बार फिर स्कूल खुलेंगे
राहुल ने अपने ट्वीट के साथ 41 सेकेंड का वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें इंदौर, नीमच की घटना के साथ दिल्ली में एक पत्रकार अनमोल प्रीतम के साथ हुई अभद्रता का भी मामला दिखाया गया है। दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच में मामूली विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक आदिवासी युवक की पहले बुरी तरह पिटाई की, उसके बाद उसे गाड़ी से बांधकर घसीटा गया था। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले के साथ सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया था। इस घटना के विरोध में एक समुदाय विशेष के लोगों ने सेंट्रल कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। हंगामे के बाद इंदौर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
संविधान के अनुच्छेद 15 में धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव की सख्त मनाही है तो वहीं अनुच्छेद 25 भारत में सभी व्यक्तियों को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
