Arvind Kejriwal on BJP : तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने रविवार को दिल्ली आप विधायकों के साथ बैठक की।विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में बीजेपी की योजना AAP सरकार को गिराने की उनकी योजना बुरी तरह विफल हो गई है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सिविल लाइंस मुख्यमंत्री आवास पर एएपी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी।उन्हें दो जून को सरेंडर कर वापस जेल जाना होगा।
Read also-13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर पोलिंग, जानिए किन दिग्गजों की साख लगी है दांव पर?
अरविंद केजरीवाल ने कहा इनका पूरा प्लान ये था जो बीजेपी वाले गिरफ्तारी के पहले जब बीजेपी वाले मिलते थे तो यही कहा करते थे कि आपको गिरफ्तार करेंगे। आपको गिरफ्तार करने के बाद आपकी पार्टी को तोड़ देंगे दिल्ली में। सरकार गिरा देंगे। फिर पंजाब में उधर किसी भी तरह से एमएलए को अपने पाले में करके भगवंत मान को अपने साथ ले लेंगे। पता नहीं इन्होंने क्या-क्या कहानियां बना रखी थी और हुआ बिल्कुल उल्टा।
Read also-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन – 12 नक्सली ढेर
गिरफ्तार करने के बाद हमारी पार्टी और ज्यादा एकजुट होगी। अलग-अलग टूटने के बजाए। ना ये हमारी सरकार गिरा पाए, ना हमारे विधायक तोड़ पाए, ना हमारी पंजाब सरकार के खिलाफ सेंध लगा पाए। इनका पूरा का पूरा प्लान फेल हो गया।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
