राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों के शिक्षा मॉडल के साथ स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रही है। दिल्ली सरकार 240 स्कूलों में बने 12430 नए रूम का उद्घाटन करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रजोकरी में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय से 12430 नए रूम का उद्घाटन करेंगे। इन क्लास रूम का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उद्घाटन कार्यक्रम को दिल्ली के सभी स्कूलों में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकेगा है।
Read Also PM मोदी- CM केजरीवाल के खिलाफ आरोपों की जांच करें – CM चन्नी
दिल्ली सरकार लगातार स्कूलों में शिक्षा में सुधार लाने के लिए शिक्षा नीति में भी बदलाव कर मजबूत रही है इसी के चलते दिल्ली में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की संख्या बढ़कर अब 31 हो गई है। दिल्ली में 11 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कूल शुरू किए जा रहे हैं, इनके चलते ही अब इन स्कूलों की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली के ये स्कूल 5 क्षेत्रों में स्पेशलाइज्ड एजुकेशन देते हैं, जिसमें साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (स्टेम), ह्यूमैनिटीज, परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, हाई-एंड 21वीं सेंचुरी स्किल्स और आर्म्ड फोर्सेज प्रीप्रेटरी स्कूल शामिल है।
दिल्ली के हर तबके को विश्वस्तरीय शिक्षा देने की दिशा में पिछले वर्ष शुरू किए गए इसी के चलते सरकारी स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रही है और 19 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 12430 नए रुम का उदघाटन कर बच्चो को नई सौगात मिलेगी 240 स्कूलों में में बने 12430 नए रूम में मल्टीपर्पज हॉल, लैब और लाइब्रेरी होगी। इसके अलावा नए क्लास रूम उन स्कूलों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे, जहां पर एक क्लास में तय संख्या से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, जिससे छात्रों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
