KEJRIWAL ON MOHAN BHAGWAT: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर बीजेपी पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया।अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कई सवाल उठाए हैं।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस बीजेपी द्वारा किए गए “गलत कामों” का समर्थन करता है?
Read also-Sports: यशस्वी का रिकॉर्ड तोड़ क्रिकेटर आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास… 150 से अधिक बनाए रन
उन्होंने पूछा कि क्या आरएसएस वोट खरीदने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटे जाने और भगवा पार्टी द्वारा “बड़े पैमाने पर” पूर्वांचली व दलित वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने का समर्थन करता है?भारतीय जनता पार्टी ने ‘एएपी’ और केजरीवाल पर दिल्ली में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को दस्तावेज मुहैया कराकर और पैसे बांटकर चुनाव में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने करने का आरोप लगाया है।70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है।
Read also-Sports: क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर, ICC महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा
अरविंद केजरीवाल जी ने भाजपा की मदर ऑर्गेनाइजेशन आरआरएस से सवाल किए है। हाल ही देखा गया कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा जी वो अपने घर से काला धन बांट रहे थे और सीधे तौर पर कह रहे थे कि इस धन के बदले उनको वोट दिए जाए। ये पूरी तरह से इलीगल है। जैसा कि देखा गया है कि भाजपा के कार्यकताओं ने, भाजपा के पदाधिकारियों ने बहुत भारी तदाद में एप्लीकेशन डाली है वोटों के नाम हटवाने के लिए।
जैसे शाहदरा में उन्होंने 11,018 एप्लीकेशन डाली उनके पदाधिकारी ने और वैसे ही नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी साढ़े पांच हजार डाली गई वोट काटने के लिए और साढ़े सात हजार डाली गई वोट जोड़ने के लिए। ये दोनों तब जब चुनाव आयोग ने प्रकिया पूरी कर चुकी है। तो ये बिल्कुल ही अलोकतांत्रिक और अवैध काम है। इसमें मोहन भागवत जी को जवाब देना चाहिए अरविंद केजरीवाल जी के लेटर का।”