कांग्रेस को झटका देने के बाद BJP में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को BJP में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक लवली को कांग्रेस से नाराजगी थी कि उसने AAP के साथ गठबंधन किया और दिल्ली सीटों का बंटवारा भी उनके हिसाब से नहीं हुआ है।

Read Also: Tamil Nadu: मछली पकड़ने पर रोक और बढ़ती गर्मी का फिश इंडस्ट्री पर हुआ बुरा असर

लोकसभा के चुनावी मौसम में नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसकी क्रम में दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, डूसू के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक, राजकुमार चौहान, नीरज बसोया और नसीब सिंह ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में BJP का दामन थाम लिया है।

Read Also: BJP के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है: पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर

अरविंदर सिंह लवली ने BJP में वापसी कर कहा है कि ” देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे और हमारे तमाम साथियों को अवसर दिया है उस समय अवसर दिया है जब हम खोए-खोए घूम रहे थे और उस मौके पर दिल्ली की जनता के हितों की लड़ाई लड़ने का अवसर दिया है। आज हम पांच वरिष्ठ साथी जरूर शामिल हुए हैं लेकिन दिल्ली में पिछले सात-आठ सालों में जो माहौल बना है उससे दिल्लीवासियों को छुटकारा दिलाने के लिए हमसे जो बन पड़ेगा उसे हम BJP में शामिल होकर मजबूती के साथ करेंगे। इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि BJP की सरकार PM मोदी के नेतृत्व में फिर से बन रही है और आने वाले दिनों में दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत के साथ BJP का परचम फहरेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *