Karnataka: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीनिवास प्रसाद का निधन

Karnataka: BJP MP and former Union Minister Srinivas Prasad passes away

Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद श्रीनिवास प्रसाद का आज यानी सोमवार 29 अप्रैल को निधन हो गया। 76 साल के श्रीनिवास प्रसाद पिछले 4 दिनों से बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थे। श्रीनिवास प्रसाद चामराजनगर से छह बार लोकसभा सांसद और मैसूरु जिले के नंजनगुड से विधायक भी रहे हैं।

Read Also: Haryana: सोनीपत में कार हादसा, महिला और बच्चों समेत चार की मौत

बता दें, इस साल 18 मार्च को श्रीनिवास प्रसाद ने चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने पहली बार 1974 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था। श्रीनिवास प्रसाद 1976 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और 1979 में कांग्रेस में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने से पहले वो जेडीएस, जेडीयू और समता पार्टी में भी रहे।

Read Also: Delhi: दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, अमित शाह के Fake Video को लेकर केस दर्ज

श्रीनिवास प्रसाद ने 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री भी रहे। श्रीनिवास प्रसाद बाद में कांग्रेस में लौटे और 2013 में वो विधायक चुने गए और सिद्धारमैया सरकार में राजस्व मंत्री बने। 2016 में श्रीनिवास प्रसाद ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और फिर से बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने 2017 में बीजेपी के टिकट पर नंजनगुड विधानसभा उप-चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद वो 2019 में चामराजनगर से लोकसभा सांसद चुने गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *