शारदीय नवरात्रि करीब आने के साथ ही गुजरात में गरबा के दीवानों का अभ्यास जारी

शारदीय नवरात्रि :जैसे-जैसे शारदीय नवरात्रि नजदीक आ रही है, गुजरात में लोगों ने गरबा का अभ्यास शुरू कर दिया है। गरबा पारंपरिक नृत्य शैली है, जिसके लिए गुजरात दुनिया भर में जाना जाता है।अहमदाबाद का प्रसिद्ध “मोदी पगड़ी ग्रुप” भी गरबा के रिहर्सल में जुट गया है।शाम को ग्रुप को अहमदाबाद के परिमल गार्डन में अभ्यास करते देखा जा सकता हैै।रिहर्सल में तीन ताली और सनेडा जैसे लोकप्रिय स्टेप्स के साथ-साथ गदर टू जैसी फिल्मों से प्रेरित होकर नए और अनोखे स्टेप्स भी शामिल हैं।

Read alos-केरल में बार-बार क्यों लौट रहा है निपाह वायरस ,जानिए मुख्य कारण

हर साल हम लोग नए-नए जो ग्रुप रहते हैं वो मतलब मेरे साथ ज्वाइन करते हैं। इस बार भी मैंने एक नया ग्रुप बनाया है जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक भी हैं और इस बार के उनके जितने सारे भी कॉस्च्युम हैं वो सब कुछ मैंने अपने आप से डिजाइन किए हुए हैं। जब हम हर साल की तरह कुछ नए स्टेप्स लेकर आते हैं। इस बार भी हम लोग ने जो गदर मूवी आई है उसपर भी काफी सारे स्टेप बनाएं हुए हैं। जैसे तीन ताली हमने इस बार सब कुछ किया है।

समूह जल्द ही प्रधानमंत्री के सम्मान में अनूठी मोदी पगड़ी के साथ कपड़ों की नई सीरीज लॉन्च करेगा। पगड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी हैं। मैं हर साल कुछ क्रिएटिविटी करता हूं अपनी पगड़ी को लेकर और इस बार भी मैंने सोचा था कुछ नया करूंगा मैं इसलिए जो पगड़ी है उसका नाम मोदी पगड़ी है। मतलब की जो सूरत में अग्निकांड हुआ था उसके ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी बॉर्डर लगाए हुए हैं।जो अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी हैं तो उनके सारे फोटोग्राफ कलेक्ट किए और उसको मैंने अपनी पगड़ी में लगाए हुए हैं।ग्रुप गरबा अभ्यास के लिए हर दिन तीन से 4 घंटे लगा रहा है, ताकि त्योहार के वक्त कोई कमी न रह जाए। इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होगी और 24 अक्टूबर को समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *