राजधानी दिल्ली में लंबे समय से इंतजार कर रहे दिल्लीवासियों के लिए आश्रम अंडरपास को अब खोल दिया गया है दिल्ली के डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 410 मीटर लम्बे, चार लेन वाले अंडरपास का लोकार्पण कर दिया है। आश्रम चौक, सेंट्रल और साउथ दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक है। आश्रम अंडरपास खुलने से निजामुद्दीन और बदरपुर जाने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी साथ ही यह मथुरा और रिंग रोड को कनेक्ट करता है। इस रूट में यह लाजपतनगर, सराय काले खान और डीएनडी फ्लाईओवर से कनेक्ट करता है। इस दौरान दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि कोविड के दौरान और लॉकडाउन की वजह से यह काम रुका था, अब जनता के लिए यह पूरी तरह से खुल गया है। इससे लोगों का समय बचेगा, लोगों का तेल भी बचेगा।
Read Also दिल्ली में तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
आश्रम चौक अंडरपास शुभारंभ करते हुए डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह अंडरपास रोज़ाना दिल्लीवालों का 1550 लीटर ईंधन बचाएगा और 3.6 टन कार्बन डाईआक्साइड गैस का उत्सर्जन होगा सबका समय तो बचेगा ही, बढ़ते प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। इसको आधुनिक और खूबसूरत तरीके से बनाया गया है।
गौरतलब है कि आश्रम चौक के पास लोगों को घंटो जाम में फंसना पड़ता था लेकिन अब अंडरपास खुलने से जहां लोगों का समय तो बचेगा ही साथ ही घंटो जाम लगने से होने वाले प्रदूषण से भी दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी वही आईटीओ और मध्य दिल्ली व निजामुद्दीन और बदरपुर जाने वाले लोगो का रास्ता भी सुगम होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

