(अजय पाल)Asian Games 2023 Indian Equestrian Dressage Team Won Gold: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार 26 सितंबर को भारत की घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचा। भारतीय टीम ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारत ने 209.205 % का कुल स्कोर किया। इसके साथ ही उसने घुड़सवारी में गोल्ड जीत लिया।
बता दे कि यह एशियन गेम्स में भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है इससे पहले भारतीय टीम ने शूटिंग व महिला क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीत चुकी है । घुड़सवारी के टीम इवेंट में गोल्ड जीतने के साथ ही भारत ने इसी खेल के सिंगल इवेंट में भी पदक हासिल किए।अनुश अनुश अग्रवाला ने सिल्वर और हृदय छेदा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
Read also-Rakhi Sawant Biopic :राखी सावंत की बायोपिक में आलिया भट्ट-विद्या बालन बनेंगी हिरोइन?
शानदार जीत हासिल की – भारत की घुड़सवारी टीम में सुदीप्ति हाजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय छेदा और अनुश अग्रवाला के नाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले भारत ने 1982 में घुड़सवारी में गोल्ड जीता था। घुड़सवारी से पहले भारत ने सेलिंग में भी पदक जीते।उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पीएम मोदी ने दी बधाई – भारत की टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद हमारी घुड़सवारी टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है! हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृत सिंह ने अद्वितीय कौशल टीम वर्क का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
