खतरे में हैंडमेड पटाखा उद्योग, कारोबारियों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

Assam: Handmade firecracker industry in danger, traders appeal to the government for help, #handmadefirecrackers, #artisanal, #fireworkindustry, #handcrafted, #firecrackers, #handmade, #pyrotechnicartisans, #handmadepyro, #firecrackerproduction,

Assam: असम में सदियों पुराने पटाखा उद्योग ने राज्य की इकोनॉमी में अहम भूमिका निभाई है। पटाखा बनाने का ज्यादातर काम बारपेटा में होता है, जहां कई परिवार अपनी आजीविका के लिए इस पर निर्भर हैं। खास बात ये है कि यहां बनाए गए ज्यादातर पटाखे हैंडमेड होते हैं। Assam

Read Also: छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार

हालांकि, कच्चे माल की कमी और बढ़ी हुई उत्पादन लागत की वजह से ये इंडस्ट्री खतरे में है। बारपेटा में पटाखा उत्पादकों ने सरकार से उद्योग को बचाने के लिए फाइनेंशियल मदद देने का आग्रह किया है। लोगों का कहना है कि राज्य की विरासत का हिस्सा होने के बावजूद सरकार की मदद के अभाव में ये उद्योग आगे नहीं बढ़ पाया है।

Read Also: Delhi House Collapse: रोहिणी में भराभर गिरी बिल्डिंग की छत,दो मजदूरों की मौत

लोगों का कहना है कि ये इंडस्ट्री बहुत पुरानी है लेकिन ये इंडस्ट्री इतना ग्रो नहीं कर पाया क्योंकि ये इंडस्ट्री चलाने के लिए बहुत पैसे की जरूरत है लेकिन इसको सरकार ने जिस तरह से सपोर्ट करना चाहिए था, उस तरह से सपोर्ट नहीं किया। ये बिजनेस भी अच्छा है, इसमें जो हम लोग यहां प्रोड्क्शन करते हैं मैन्युअली, उसमें मैन पावर बहुत ज्यादा लगता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *