असम के लहरीघाट में आग लगने से महिला की मौत, बच्चा हुआ घायल

Assam: Woman dies, child injured in fire in Lahirighat, Assam, assam news, assam samachar, Assam Fire News, assam news today, assam news in hindi, assam news latest, assam news update, assam news hindi, #asam, #fire, #firebrigade-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Fire: असम (Asam) के लहरीघाट के कसारीबाड़ी इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। कई घरों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घा यल हो गया। ये घटना कथित तौर पर दूध गर्म करने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट के कारण हुई, जिससे तबाही का मंजर सामने आया।

Read Also: Budget 2024-25: निर्मला सीतारामन बनाएंगी रिकॉर्ड, सातवां बजट पेश कर रचेंगी इतिहास

बता दें, मृतक की पहचान साजिदा खानम के तौर पर हुई, जिसे मोरीगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया मगर जान नहीं बच सकी। अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। इस हादसे में पिंकू नाम का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Read Also: Araria News: 50 हजार में कलयुगी मां ने बेची अपनी बेटी, फिर खुद ही कराई FIR दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि आग तेजी से पड़ोसी घरों और एक मोटरसाइकिल तक फैल गई, जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ। सिलेंडर विस्फोट के सटीक कारण की जांच चल रही है। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा है। अधिकारी और नेता इस भयावह घटना के बाद पीड़ित परिवारों को सहायता देने की कोशिश में हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *